Menu
blogid : 11961 postid : 88

एक कोरी कंवारी सुबह का जिस्म पहना दूं: गुलजार शायरी

Famous Quotations
Famous Quotations
  • 77 Posts
  • 3 Comments

Gulzar Shayari

मैं जब छांव छांव चला था अपना बदन बचा कर
कि रूह को एक खूबसूरत जिस्म दे दूँ
न कोई सिलवट .न दाग कोई
न धूप झुलसे, न चोट खाएं
न जख्म छुए, न दर्द पहुंचे
बस एक कोरी कंवारी सुबह का जिस्म पहना दूँ, रूह को मैं


मगर तपी जब दोपहर दर्दों की, दर्द की धूप से
जो गुजरा
तो रूह को छांव मिल गई है .

अजीब है दर्द और तस्कीं [शान्ति ] का साँझा रिश्ता
मिलेगी छांव तो बस कहीं धूप में मिलेगी …

…………………………

फैज की खास शायरी


Gulzar Hindi Shayari

मैं कायनात में ,सय्यारों में भटकता था
धुएँ में धूल में उलझी हुई किरण की तरह
मैं इस जमीं पे भटकता रहा हूँ सदियों तक
गिरा है वक्त से कट कर जो लम्हा .उसकी तरह
वतन मिला तो गली के लिए भटकता रहा
गली में घर का निशाँ तलाश करता रहा बरसों
तुम्हारी रूह में अब ,जिस्म में भटकता हूँ


लबों से चूम लो आंखो से थाम लो मुझको
तुम्हारी कोख से जनमू तो फ़िर पनाह मिले ..


Tags: Gulzar, Gulzar Shayri, Gulzar In Hindi, Gulzar Hindi Shayari, Hindi Shayari, गुलजार शायरी, गुलजार शायर, गुलजार शायरी हिन्दी, हिन्दी शायरी

Read Comments

    Post a comment

    Leave a Reply