Menu
blogid : 11961 postid : 592828

Teachers Day Special : डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन

Famous Quotations
Famous Quotations
  • 77 Posts
  • 3 Comments

एक शिक्षक कभी भी साधारण नहीं हो सकता क्योंकि वह एकमात्र ऐसा इंसान है जो आपको साधारण से असाधारण बनाने की क्षमता रखता है. आपकी समझ और आपका ज्ञान विकसित करना ही उसका उद्देश्य नहीं होता. वह आपको प्रेरणा देता है, आपका मार्गदर्शन करता है. आपके जीवन में एक उद्देश्य लाता है. गुरु को समर्पित ‘शिक्षक दिवस’ के अवसर पर डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन के कुछ वाक्यांश:

Dr. Radhakrishnan

– शिक्षक वह नहीं जो छात्र के दिमाग में तथ्यों को जबरन ठूंसे,बल्कि वास्तविक शिक्षक तो वह है जो उसे आने वाले कल की चुनौतियों के लिए तैयार करें.


– अगर हम दुनिया के इतिहास को देखे,तो पाएंगे कि सभ्यता का निर्माण उन महान ऋषियों और वैज्ञानिकों के हाथों से हुआ है,जो स्वयं विचार करने की सामर्थ्य रखते हैं,जो देश और काल की गहराइयों में प्रवेश करते हैं,उनके रहस्यों का पता लगाते हैं और इस तरह से प्राप्त ज्ञान का उपयोग विश्व श्रेय या लोक-कल्याण के लिए करते हैं.


– शिक्षा के द्वारा ही मानव मस्तिष्क का सदुपयोग किया जा सकता है. अत:विश्व को एक ही इकाई मानकर शिक्षा का प्रबंधन करना चाहिए.


– ज्ञान हमें शक्ति देता है,प्रेम हमें परिपूर्णता देता है.


– शिक्षा का परिणाम एक मुक्त रचनात्मक व्यक्ति होना चाहिए जो ऐतिहासिक परिस्थितियों और प्राकृतिक आपदाओं के विरुद्ध लड़ सके.


– पुस्तकें वह साधन हैं जिनके माध्यम से हम विभिन्न संस्कृतियों के बीच पुल का निर्माण कर सकते हैं.


किताबें पढ़ने से हमें एकांत में विचार करने की आदत और सच्ची खुशी मिलती है.


शिक्षक दिवस शायरी:

teachers day quotes


तिमिर के अँधेरे से हमें है निकाला,

राह में हमारे किया है उजाला,

समझाया हमें जीवन का मूल्य,

करने न दी हमें कोई भूल,

सदा तुम निकट हो ज्ञान बनकर हमारे,

मिटाया अज्ञानता का अन्धेरा, बने तुम उजाले,

तुम्हारी दी शिक्षा से राह सरल हो गई,

आत्मविश्वास की पूँजी मिली और जीवन सफल हो गई,

सद्विचार देकर चुनौती से लड़ना सिखाया,

इस अद्भुत जगत में बुरे और अच्छे का भेद बताया ,

ज्ञान के श्रोत, आप अज्ञानता के नाशक,

गुरु आप ही सच्चे हितैषी, आप ही सही मार्गदर्शक!

साभार: चंदा


teachers

वो कौन सा है पद ,
जिसे देता ये जहाँ सम्मान .
वो कौन सा है पद ,
जो करता है देशों का निर्माण .
वो कौन सा है पद ,
जो बनाता है इंसान को इंसान .
वो कौन सा है पद ,
जिसे करते है सभी प्रणाम .
वो कौन सा है पद ,
जिकसी छाया में मिलता ज्ञान .
वो कौन सा है पद ,
जो कराये सही दिशा की पहचान .
गुरू है इस पद का नाम .
मेरा सभी गुरूजनो को शत-शत प्रणाम .

शिक्षक दिवस की शुभकामनाएं


Teachers Day Quotes

Read Comments

    Post a comment

    Leave a Reply